ICC टी20 रैंकिंग: रोहित शर्मा और कुलदीप यादव को बड़ा फायदा, विराट कोहली को नहीं खेलने का नुकसान
भारत की तरफ से रोहित शर्मा तीन स्थान के फायदे से सातवें और सीरीज में नहीं खेलने के कारण केएल राहुल तीन स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी में राशिद खान पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं कुलदीप यादव एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। क्रुणाल पांड्या 39 स्थान के जबरदस्त फायदे से 58वें स्थान पर हैं।
1 पाकिस्तान - 135
2 भारत - 124
3 दक्षिण अफ्रीका - 118
4 इंग्लैंड - 118
5 ऑस्ट्रेलिया - 117
6 न्यूजीलैंड - 116
7 वेस्टइंडीज - 101
8 अफ़ग़ानिस्तान - 92
9 श्रीलंका - 86
10 बांग्लादेश - 77
भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित भंडारी पर हमला, अस्पताल में भर्ती
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और डीडीसीए समिति के वरिष्ठ अध्यक्ष अमित भंडारी पर सोमवार को हमला हुआ। उन पर दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में सेंट स्टीफन ग्राउंड में हमला किया गया, जहां अंडर -23 टीम का ट्रायल चल रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि अमित भंडारी पर हमला करने वाला अज्ञात व्यक्ति अंडर-23 का वह उम्मीदवार था, जिन्हें टीम में नहीं चुना गया था। हमले के बाद उनके सिर और पैरों में चोटें आई हैं।
अभ्यास के दौरान अशोक डिंडा के सिर में लगी गेंद, हुए चोटिल
सोमवार को कोलकाता में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले, अभ्यास सत्र के दौरान अशोक डिंडा चोटिल हो गए। ईडन गार्डंस में कैच का प्रयास करते समय गेंद उनके सिर पर लग गयी। चोट के बाद डिंडा का स्कैन (एमआरआई) के लिए अस्पताल ले जाया गया।
WI vs ENG, तीसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज पहली पारी में 154 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड को 123 रनों की बढ़त
ग्रॉस आइलेट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 154 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 123 रनों की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 277 रन बनाए थे और दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए थे। दूसरे दिन की समाप्ति तक उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई थी।
Get Cricket News In Hindi Here.