सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की तुलना युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग से की
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और और वो युवराज सिंह और वीरेंदर सहवाग जैसे ही प्रभावी बल्लेबाज बन सकते हैं।
रमीज राजा ने मैच फिक्सिंग करने वालों को जेल में डालने की दी सलाह, उमर अकमल को लेकर प्रतिक्रिया
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने उमर अकमल पर लगे तीन साल के प्रतिबंध के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मैच फिक्सिंग करने वाले लोगों को जेल में डाल देना चाहिए। उनका मानना है कि मैच फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाकर इस समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन बोले- इस साल नहीं होना चाहिए टी20 विश्व कप का आयोजन
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप का आयोजन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ तो कोरोना वायरस महामारी के कारण आने वाली टीमों के लिए सामान की व्यवस्था करना एक बुरे सपने जैसा होगा। 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से बात करते हुए, 30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा कि प्रशासक संकट की भयावहता को स्वीकार करते हुए लोगों के लिए अच्छा काम करेगा। बता दें, अब तक कोरोना वायरस महामारी के कारण दो लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी का बयान, एमएस धोनी की टीम में वापसी शायद नहीं हो सकती
पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा को नहीं लगता कि महेंद्र सिंह धोनी अब भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे। चोपड़ा का मानना है कि लोगों ने यह धारणा बनाई है कि आईपीएल में धोनी के प्रदर्शन को देखकर टीम में शामिल किया जाएगा। आकाश चोपड़ा ने इसे गलत बताते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है, आईपीएल के आधार पर उन्हें एक बार उनका टेस्ट नहीं किया जा सकता।
रोहित शर्मा बोले- भारत के लिए टी 20 विश्व कप जीतना चाहता हूं, यह मेरा सपना है
भारतीय वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि टी20 विश्व कप पर हाथ रखना नेशनल टीम का एक सपना है। इस साल अक्टूबर में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। हालांकि, कोरोना वायरस के असर के कारण माना जा रहा है कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन रद्द किया जा सकता है। बता दें, रोहित शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था और उसी साल दक्षिण अफ्रीका में टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।