Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 जून 2019

Enter caption

वर्ल्ड कप 2019, सातवां मैच: श्रीलंका ने 34 रनों से जीता मुकाबला, अफगानिस्तान ने उलटफेर का मौका गंवाया

कार्डिफ में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। बारिश के कारण मैच को 41 ओवरों का किया गया और श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में सिर्फ 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 187 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह सिर्फ 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गए और उलटफेर का मौका गँवा दिया। नुवान प्रदीप (4/31) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड कप 2019, IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों की तुलना, कौन पड़ रहा है किस पर भारी? | टीम vs टीम रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2019: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप से दक्षिण अफ्रीका के लिये एक बुरी खबर सामने आई है। दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर हो गये हैं। वह कंधे की चोट से परेशान थे। उनकी जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम के 2019-20 के घरेलू सीजन की घोषणा, पांच टीमें करेंगी भारत का दौरा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 2019-2020 के घरेलू सीजन के कार्यक्रम को जारी कर दिया है। इसमें कुल 26 मैच खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच टेस्ट, नौ वनडे और 12 टी20 मैच होंगे। भारतीय टीम के घरेलू सीजन में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ज़िम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के दौरे पर आएगी।

वर्ल्ड कप 2019: ब्रेंडन मैकलम ने की सभी लीग मैचों की भविष्यवाणी, भारत की नौ में से आठ मैचों में जीत बताई

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 को लेकर सभी क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। कोई सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें बता रहा है तो कोई विश्व कप जीतने का दावेदार घोषित कर रहा है। हालांकि, सबके एक जैसा करने के बाद अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन मैकलम ने सबसे अलग तरीके से सारे लीग मैचों की भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम कितने मुकाबले जीतेगी।

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पाकिस्तान क्रिकेट की अनिश्चितता बेस्ट है, एक मैच में पूरा नीचे और दूसरे में ऊपर, आज शानदार जीत और इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच: वीरेंदर सहवाग

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links