पाकिस्तान ने ओवल में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के छठे मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पिछले मैच की खराब बल्लेबाजी से उबरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाये, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम जो रुट और जोस बटलर के शतक के बावजूद 334/9 का स्कोर ही बना सकी। मोहम्मद हफ़ीज़ (84 एवं 1/43) को ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने 66 गेंदों में 63 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 33वें ओवर में 199 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। इसके बाद मोहम्मद हफ़ीज़ ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। हफ़ीज़ ने 62 गेंदों में 84 रनों की तेज़ पारी खेली और 43वें ओवर में 279 के स्कोर पर आउट हुए। पाकिस्तान ने 46वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन जो रूट और जोस बटलर ने शानदार शतक जड़ते हुए जीत की उम्मीदें कायम रखी। इन दोनों के आउट होने पर टीम लक्ष्य से पीछे रही और 14 रन से मैच पाकिस्तान ने जीत लिया। इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान के लिए ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।
(पाकिस्तानी फैन्स का जश्न कम मत समझो, मैदान के बाहर सड़क जाम हो गई)
(इंग्लैंड अच्छा खेली लेकिन पाकिस्तान को बधाई, पाक टीम पर गर्व और सरफराज अहमद पर लीड करने के लिए गर्व)
(रिमार्केबल जीत, पाकिस्तान को मुबारकबाद)
(पाकिस्तान क्रिकेट की अनिश्चितता बेस्ट है, एक मैच में पूरा नीचे और दूसरे में ऊपर, आज शानदार जीत और इस वर्ल्ड कप का सबसे उत्तेजित मैच)
(आश्चर्यजनक जीत पर पाकिस्तान को बधाई, 11 सफल वन-डे जीत के बाद टॉप प्रदर्शन कर इंग्लैंड को हराया, शानदार)
(इंग्लैंड में आईसीसी के टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए ख़ास हैं)
(लड़कों ने बालकों की तुलना में बेहतर खेला)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं