ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे। केकेआर ने स्टार्क को काफी महंगे दाम में खरीदा था और अब वो टीम में पैट कमिंस की जगह लेंगे। स्टार्क ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि वो पैट कमिंस के जाने के बाद टीम के गेंदबाजी अटैक को बेहतरीन तरीके से लीड कर पाएंगे।
आईपीएल ऑक्शन के दौरान मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपए की रकम में खरीदा। मिचेल स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ थी और शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने उनके लिए बिडिंग की। दोनों टीमों ने 9.60 करोड़ तक दिग्गज गेंदबाज पर अपनी बोली लगाई और इसके बाद केकेआर और गुजरात टाइटंस की टीमों ने बिडिंग करनी शुरु कर दी। आखिर में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख की रकम में स्टार्क को हासिल कर लिया। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए। उन्होंने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
उम्मीद है कि मैं पैट कमिंस की भरपाई कर पाउंगा - मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने खुद को मिले पैसे को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने पैसे मुझे मिलेंगे। केवल कुछ ही टीमों को तेज गेंदबाजों की जरूरत थी और उसके लिए कई सारे बेहतरीन गेंदबाज ऑक्शन में मौजूद थे। पैट कमिंस भी उन्हीं गेंदबाजों में से एक थे और वो डेनियल विट्टोरी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद में गए। मुझे नहीं पता था कि मेरे लिए कितनी महंगी बोली लगेगी लेकिन मैं केकेआर का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। पैट कमिंस इसी टीम का हिस्सा थे और उम्मीद है मैं उनकी जगह की भरपाई अच्छी तरह से कर पाउंगा।