भारत में IPL आयोजन का फैसला बिल्कुल सही था, चौंकाने वाला बयान आया सामने

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पंजाब किंग्स के को-ऑनर नेस वाडिया ने भारत में आईपीएल (IPL) के आयोजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को पोस्टपोन किए जाने के बाद कई लोगों का कहना है कि भारत में आईपीएल का आयोजन नहीं होना चाहिए था। हालांकि नेस वाडिया इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उनका कहना है कि भारत में आईपीएल के आयोजन का फैसला पूरी तरह से सही था।

नेस वाडिया ने हालांकि आईपीएल को पोस्टपोन किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,

हालात को देखते हुए बेस्ट डिसीजन लिया गया है। कई लोग इस वक्त भारत में कोरोना वायरस का शिकार हैं।

ये भी पढ़ें: आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी का बयान, टी20 लीग्स में नई चीजें सीखना पैसों से ज्यादा अहमियत रखता है

आईपीएल आयोजन को लेकर नेस वाडिया का बयान

भारत में आईपीएल के आयोजन को लेकर भी नेस वाडिया ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आगे कहा,

आईपीएल से पहले काफी सावधानी बरती गई थी लेकिन कोई भी परफेक्ट नहीं होता है। वर्ल्ड कप से पहले भारत में आईपीएल आयोजन कराने का फैसला सही किया गया था। दुर्भाग्य से हालात काफी जल्द खराब हो गए।

वहीं इससे पहले पूर्व क्रिकेटर करसन घावरी ने कहा था कि भारत में आईपीएल के आयोजन का फैसला सही नहीं था। उनके मुताबिक यूएई में आईपीएल का आयोजन कराया जाना चाहिए था। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था,

एक साल से ज्यादा समय से कोरोना भारत में है। इसलिए मैं यही कहुंगा कि आईपीएल का आयोजन यूएई या किसी और देश में होना चाहिए था। भारत में इस वक्त स्थिति काफी खराब है और इस साल यहां पर आईपीएल का आयोजन नहीं होना चाहिए था। पिछले सीजन की तरह उन्हें यूएई में इसका आयोजन कराना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी को खास गिफ्ट भेजा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता