इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में डेविड वॉर्नर (David Warner) की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले तो उन्होंने अपनी टीम के शुरुआती दो मैच किए थे और फिर जब उन्हें खेलने का मौका मिला तो वह केवल चार रन बना पाए थे। आज दोपहर को उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलने उतरेगी और यह टीम वॉर्नर की सबसे फेवरिट में से एक है।
वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और वह आज होने वाले मैच के साथ दमदार शुरुआत करना चाहेंगे। आइए जानते हैं अब तक कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।
वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ खेले 24 मैचों में लगभग 44 की औसत के साथ 915 रन बनाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वॉर्नर ने IPL के अपने चार में से दो शतक कोलकाता के खिलाफ ही लगाए हैं। कोलकाता के खिलाफ लगभग 146 की स्ट्राइक-रेट रखने वाले वॉर्नर ने चार अर्धशतक भी लगाए हैं।
KKR के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर का प्रदर्शन
उमेश यादव ने इस सीजन अब तक लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और नौ विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पावरप्ले में ही उमेश कोशिश करेंगे कि वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया जा सके। दूसरी ओर वॉर्नर भी कोशिश करेंगे कि वह शुरुआत में तेजी से रन बटोर सकें। वॉर्नर ने उमेश के खिलाफ 51 गेंदों में 82 रन बनाए हैं, लेकिन तीन बार उनके खिलाफ आउट भी हो चुके हैं।
सुनील नारेन अपने नाम के हिसाब से लगातार किफायती गेंदबाजी किए जा रहे हैं। वॉर्नर के खिलाफ उनकी जंग में अधिक दबदबा वॉर्नर का ही रहा है। उनके खिलाफ वॉर्नर ने 96 गेंदों में 158 रन बनाए हैं और दो बार उनका शिकार बन चुके हैं।
आंद्रे रसेल के खिलाफ भी वॉर्नर ने 16 गेंदों में 36 रन बनाए हैं। रसेल ने अब तक एक बार उनका विकेट लिया है।