IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन?

इस सीजन एक अर्धशतक लगा चुके हैं वॉर्नर (Photo Credit: IPL)
इस सीजन एक अर्धशतक लगा चुके हैं वॉर्नर (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। आज रात को उनका सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होने वाला है। इस मैच में दिल्ली की टीम हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। दिल्ली को यदि मैच जीतना है तो उनके लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का प्रदर्शन काफी अहम रहेगा।

वॉर्नर ने इस सीजन खेले तीन मैचों में 131 रन बनाए हैं और अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंजाब के खिलाफ वॉर्नर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दिल्ली की टीम इसी कारण उम्मीद करेगी आज रात को वह एक बड़ी पारी खेलें। आइए जानते हैं अब तक पंजाब के खिलाफ कैसा रहा है वॉर्नर का प्रदर्शन।

वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ खेले 21 मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 945 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 11 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 81 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। पंजाब के खिलाफ वॉर्नर ने अपने रन 140 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।

पंजाब के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर का प्रदर्शन

कगिसो रबाडा पंजाब के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और इस सीजन उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। रबाडा के खिलाफ वॉर्नर की भिड़ंत काफी रोचक होगी। वॉर्नर ने अब तक रबाडा के खिलाफ 39 गेंदों में 61 रन बनाए हैं और तीन बार उनका शिकार बन चुके हैं।

इस सीजन पंजाब राहुल चाहर के रूप में इकलौते स्पिनर के साथ खेल रही है और अब तक चाहर ने ठीक प्रदर्शन भी किया है। हालांकि, वॉर्नर के खिलाफ चाहर के आंकड़े प्रभावी नहीं रहे हैं। वॉर्नर ने चाहर के खिलाफ 28 गेंदों में 50 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।

अर्शदीप सिंह लगातार पंजाब की तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते दिखते हैं, लेकिन उनके खिलाफ भी वॉर्नर के आंकड़े शानदार हैं। वॉर्नर ने अर्शदीप के खिलाफ 29 गेंदों में 43 रन बना लिए हैं और अब तक आउट नहीं हुए हैं।

Quick Links