इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रात को गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होने वाला है। गुजरात ने इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। लीग में पहली बार खेल रही गुजरात ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। पांड्या ने इस सीजन खेले दो मैचों में 64 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी हासिल किया है।
गेंदबाजी में उनकी इकॉनमी 7.50 से कम की रही है। बल्लेबाजी की बात करें तो हार्दिक ने 32 की औसत से रन बनाए हैं। पंजाब के खिलाफ हार्दिक अपनी टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी होने वाले हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं पंजाब के खिलाफ अब तक कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।
हार्दिक ने पंजाब के खिलाफ अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ खेले 11 मैचों में 26.25 की औसत के साथ 210 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 40 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में हार्दिक ने तीन विकेट लिए हैं।
पंजाब के मुख्य गेंदबाजों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन
कगिसो रबाडा पंजाब के मुख्य तेज गेंदबाज हैं, लेकिन अब तक इस सीजन खेले दो मैचों में वह अपने नाम के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रबाडा ने इस सीजन खेले दो मैचों में दो विकेट हासिल किए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 8.50 की रही है। हार्दिक ने रबाडा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रन बनाए हैं और एक बार उनके खिलाफ आउट हुए हैं।
अर्शदीप सिंह ने बीते दो सीजन से पंजाब के लिए अच्छा काम किया है और इस सीजन भी टीम ने उन पर भरोसा दिखाया है। अर्शदीप ने इस सीजन खेले तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। हार्दिक ने अब तक अर्शदीप के खिलाफ केवल आठ गेंदे खेली हैं जिसमें एक बार वह उनका शिकार बन चुके हैं। हार्दिक ने अर्शदीप के खिलाफ केवल चार ही रन बनाए हैं।