IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन?

Neeraj
राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन (Photo Credit: IPL)
राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटंस (GT) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। गुजरात की टीम ने अब तक खेले चार में से तीन मुकाबले जीते हैं। आज रात को उनका सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस सीजन अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

Ad

हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिए हैं। राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में भी गुजरात की टीम को अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए जानते हैं अब तक राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन।

हार्दिक ने अब तक राजस्थान के खिलाफ खेले आठ मैचों में 62 की अद्भुत औसत के साथ 186 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 60 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने चार विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में 25 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ियों के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन

राजस्थान के प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हार्दिक ने उनके खिलाफ 13 गेंदों में 29 रन बनाए हैं। बोल्ट के खिलाफ 223 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले हार्दिक केवल एक ही बार आउट हुए हैं।

राजस्थान के दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ भी हार्दिक ने 200 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं। हार्दिक ने कृष्णा के खिलाफ 13 गेंदों में 27 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं।

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हार्दिक अपनी टीम के लिए अहम होंगे। पावरप्ले में भी गेंदबाजी करने वाले हार्दिक को जोस बटलर के तूफान का सामना करना होगा। बटलर ने अब तक हार्दिक के खिलाफ 15 गेंदों में 33 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी हार्दिक के खिलाफ तेजी से रन बनाए हैं। उन्होंने हार्दिक के खिलाफ 20 गेंदों में 37 रन बनाए हैं और एक बार आउट हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications