IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?

जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं
जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं

आईपीएल के 15वें सीजन में 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की चुनौती होगी। आरसीबी के लिए आरआर के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) को रोकने की चुनौती होगी, जो इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बटलर ने अपने पिछले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक बनाया था।

आरसीबी के खिलाफ भी राजस्थान को उम्मीद होगी कि टीम का यह धाकड़ बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए टीम को तूफानी शुरुआत दिलाये। बटलर की मौजूदा फॉर्म को लेकर आरसीबी भी चिंतित होगी और टीम को उम्मीद होगी कि तेज गेंदबाज शुरूआती ओवरों में भी इस बल्लेबाज पर लगाम लगाने में सफल रहे। आइये नजर डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन।

आरसीबी के खिलाफ बटलर ने 9 मैचों की 9 पारियों में 28.50 की औसत से 228 रन बनाये हैं। बटलर ने आरसीबी के खिलाफ एक ही अर्धशतक जड़ा है और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 59 है। आरसीबी के खिलाफ बटलर का स्ट्राइक रेट 149.01 का है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 23 चौके और 10 छक्के भी जड़े हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्ट्राइक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जोस बटलर के साथ बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है लेकिन उन्हें खामोश जरूर रखा है। सिराज के सामने बटलर ने 13 गेंदों में 11 रन बनाये हैं। इस दौरान एक बार आउट भी हुए हैं। उन्होंने सिराज के खिलाफ दो चौके जड़े हैं। इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 84.61 का रहा है। इससे यह साफ पता चलता है कि सिराज ने उन्हें परेशानी में डाला है और आरसीबी चाहेगी कि आज फिर दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने अच्छे रिकॉर्ड को बटलर के खिलाफ जारी रखे।

आपको बता दें कि आरसीबी के अन्य प्रमुख मौजूदा गेंदबाजों के सामने जोस बटलर आईपीएल के दौरान नहीं खेले हैं। इस वजह से उनके खिलाफ इनके प्रदर्शन की जानकारी नहीं दी गई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar