IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?

अब तक राहुल ने किया है अच्छा प्रदर्शन (Photo Credit: IPL)
अब तक राहुल ने किया है अच्छा प्रदर्शन (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अब तक खेले चार में से तीन मैच जीते हैं। आज रात को उनका सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और चार मैचों में 132 रन बना चुके हैं।

लखनऊ को राहुल से एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी। राजस्थान के खिलाफ अब तक राहुल का प्रदर्शन अदभुत रहा है और वो इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं अब तक राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन।

राहुल ने अब तक राजस्थान के खिलाफ खेले 11 मैचों में 58.88 की शानदार औसत के साथ 530 रन बनाए हैं। राहुल ने राजस्थान के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें नाबाद 95 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। राजस्थान के खिलाफ राहुल ने अपने रन 134.51 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीजन किफायती गेंदबाजी की है, लेकिन अधिक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं। अश्विन के खिलाफ राहुल ने 20 गेंदों में 16 रन बनाए हैं और अब तक अश्विन एक भी बार उन्हें आउट नहीं कर सके हैं।

लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी नई टीम राजस्थान के लिए अच्छी शुरुआत की है और वह राहुल को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, अब तक राहुल ने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल ने चहल के खिलाफ 60 गेंदों में 87 रन बनाए हैं और केवल एक ही बार उनके खिलाफ आउट हुए हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान ने महंगे दाम में खरीदा था और उन्होंने इस सीजन तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं। राहुल और कृष्णा की टक्कर भी देखने लायक होगी। कृष्णा के खिलाफ राहुल ने 24 गेंदों में 35 रन बनाए हैं और एक बार अपना विकेट गंवा चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now