IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?

केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है
केएल राहुल ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अभी तक काफी उम्दा खेल दिखाया है और उसका काफी हद तक श्रेय टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की जबरदस्त बल्लेबाजी को जाता है, जिन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। इस सीजन खेले दस मैचों में राहुल ने 56.37 की औसत से 451 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है। वहीं उनके बल्ले से दो शतक भी आये हैं। लखनऊ को आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। उससे पहले हम राहुल के केकेआर के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालेंगे।

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ राहुल ने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 38.30 की औसत से 383 रन बनाये हैं तथा उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। केकेआर के खिलाफ राहुल ने 138.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 74 रन है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ केएल राहुल का प्रदर्शन

केकेआर के लिए इस सीजन उमेश यादव ने अभी तक नई गेंद के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की और लगातार विकेट निकालकर दिए हैं। उमेश के खिलाफ केएल राहुल ने संभलकर ही बल्लेबाजी की है। उनकी 49 गेंदों में राहुल ने एक बार अपना विकेट गंवाकर 62 रन बनाये हैं। इस दौरान उनकी औसत 62 की रही है।

सुनील नारेन ने इस सीजन बहुत अधिक विकेट नहीं निकाले हैं लेकिन उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि राहुल ने इनके खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। नारेन की 59 गेंदों में राहुल ने 97 रन बनाये हैं और दो बार अपना विकेट गंवाया है।

केकेआर के लिए टिम साउदी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और राहुल के खिलाफ भी इन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने साउदी के खिलाफ बिना आउट हुए 33 गेंदों पर 37 रन बनाये हैं।

Quick Links