इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत इस सीजन में बड़े स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे हैं। इस सीजन पंत ने चार मैचों में केवल 110 रन ही बनाए हैं। आज रात को जब उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ उतरेगी तो पंत एक कप्तानी पारी खेलने की कोशिश करेंगे।
पंत ने अब तक बैंगलोर के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह आज रात को भी इसे दोहराने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं कि अब तक बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है ऋषभ पंत का प्रदर्शन।
बैंगलोर के खिलाफ पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह 11 मैचों में 43 की औसत के साथ 387 रन बना चुके हैं। पंत ने 85 के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ अब तक बैंगलोर के खिलाफ चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ अपने रन लगभग 148 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।
बैंगलोर के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ पंत का प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लगातार महंगे साबित हो रहे हैं, लेकिन बैंगलोर के प्रमुख तेज गेंदबाज होने के कारण उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। सिराज और पंत का आमना-सामना हमेशा रोचक रहा है। पंत ने जहां सिराज के खिलाफ 38 गेंदों में 72 रन बनाए हैं तो वहीं सिराज ने भी तीन बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। सिराज के खिलाफ पंत अब तक सात छक्के लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी बैंगलोर के लिए अच्छी साबित हो सकती है। हेजलवुड को निरंतरता के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है। हेजलवुड के खिलाफ अब तक पंत ने केवल 13 गेंदे ही खेली हैं जिसमें उनके बल्ले से 21 रन निकले हैं। अब तक हेजलवुड एक भी बार पंत को आउट नहीं कर सके हैं।