आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कई मैचों में तेज शुरुआत की लेकिन अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। इस सीजन पंत ने नौ मैचों में 33.42 के औसत से 234 रन बनाये हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 149.04 का है जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 44 है।
आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद से हैं और इस मुकाबले में जीत दर्ज करना दिल्ली के लिए काफी अहम है। इस मुकाबले से पहले आइये जानते हैं कि हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत का बल्लेबाजी प्रदर्शन कैसा रहा है।
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पंत के आंकड़े काफी शानदार हैं और उन्होंने 14 मैचों में 147.93 के स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी बनाया है। वहीं इस टीम के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 47 का है।
SRH के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ ऋषभ पंत का प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है और उन्होंने बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। हालाँकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का भुवी के जबरदस्त रिकॉर्ड है। भुवनेश्वर कुमार की 33 गेंदों में पंत ने 239.39 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाये हैं और महज एक बार ही आउट हुए हैं।
टी नटराजन ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है और वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बीच के ओवरों में ऋषभ पंत का सामना नटराजन से हो सकता है। हैदराबाद के इस गेंदबाज के खिलाफ पंत को रन बनाने में ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त हुई है लेकिन उन्होंने एक भी बार अपना विकेट नहीं गंवाया है। नटराजन की 18 गेंदों में पंत ने 21 रन बनाये हैं।
ऋषभ पंत और उमरान मलिक का आमना-सामना अभी तक नहीं हुआ है लेकिन आज यह मुकाबला देखने को मिल सकता है। उमरान की तेजी के आगे पंत किस तरह का खेल दिखाएंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।