IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन?

पहले मैच में रोहित ने खेली थी अच्छी पारी (Photo Credit: IPL)
पहले मैच में रोहित ने खेली थी अच्छी पारी (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में हार के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) की टीम एक बार फिर मैदान में उतरेगी। इस बार मुंबई का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होने वाला है। राजस्थान ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी और वे मुंबई के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहती है।

राजस्थान के खिलाफ रोहित का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं राजस्थान के खिलाफ अब तक कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन।

राजस्थान के खिलाफ खेले 24 मैचों की 23 पारियों में रोहित ने लगभग 23 की औसत के साथ 526 रन बनाए हैं। रोहित अब तक राजस्थान के खिलाफ दो अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 73 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। राजस्थान के खिलाफ लगभग 126 की स्ट्राइक-रेट की रखने वाले रोहित तीन बार शून्य पर भी आउट हो चुके हैं।

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है रोहित का प्रदर्शन?

दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के प्रमुख स्पिनर होंगे और उनके खिलाफ रोहित खुलकर रन नहीं बना सके हैं। अश्विन के खिलाफ रोहित ने 115 गेंदों में 105 रन बनाए हैं। इस दौरान दो बार अश्विन ने उनका शिकार भी किया है। रोहित ने 115 में से 47 गेंदें डॉट खेली हैं और 55 पर सिंगल लिए हैं।

राजस्थान के लिए पहले मैच में तीन विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल इस मैच में भी काफी अहम साबित हो सकते हैं। चहल ने अब तक रोहित के खिलाफ शानदार काम किया है और उन्हें अपनी 38 गेंदों में 39 रन ही बनाने दिए हैं। चहल के खिलाफ केवल एक चौका और एक ही छक्का लगा सके रोहित एक बार आउट भी हुए हैं।

मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी रोहित को परेशान किया है। बोल्ट की 13 गेंदों में रोहित ने 14 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बन चुके हैं।

Quick Links