इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। यह मुकाबला पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का सनराइजर्स के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह इस सीजन के पहले मुकाबले में भी सनराइजर्स के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को मेंटेन रखना चाहेंगे।
फिलहाल सैमसन सनराइजर्स के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं सनराइजर्स के खिलाफ कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन।
2013 से IPL खेल रहे सैमसन ने सनराइजर्स के खिलाफ अब तक खेले 18 मैचों में लगभग 44 की औसत के साथ 615 रन बनाए हैं। सैमसन ने सनराइजर्स के खिलाफ अपने रन लगभग 130 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। सैमसन ने सनराइजर्स के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। सनराइजर्स के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 102 रन रहा है।
सनराइजर्स के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन?
सनराइजर्स के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कई सीजन से टीम के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। इस सीजन सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज करने के बाद दोबारा खरीदा है। भुवनेश्वर के खिलाफ सैमसन ने 84 गेंदों में 111 रन बनाए हैं। भुवनेश्वर के खिलाफ 132 की स्ट्राइक-रेट रखने वाले सैमसन ने दो बार उन्हें अपना विकेट दिया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन पिछले कुछ सीजन से टीम के मुख्य गेंदबाज रहे हैं और टीम ने उन्हें डेथ ओवर्स में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया है। नटराजन के खिलाफ सैमसन ने 21 गेंदों में केवल 15 रन बनाए हैं। सैमसन को खामोश रखने वाले नटराजन एक भी बार उनका विकेट नहीं ले सके हैं।
सनराइजर्स ने इस सीजन भारतीय ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर को बड़ी कीमत में खरीदा है। सुंदर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए गेंद से काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। सैमसन ने सुंदर के खिलाफ आठ गेंदों में 16 रन बनाए हैं और एक बार उनका शिकार बने हैं।