इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली पंजाब किंग्स (PBKS) फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पंजाब ने अब तक खेले छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उन्हें हार मिली है। आज रात को उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होने वाला है। पंजाब के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद अहम होगा।
पंजाब के ओपनर शिखर धवन ने इस सीजन अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है। फिलहाल धवन अपनी टीम के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं अब तक दिल्ली के खिलाफ कैसा रहा है धवन का प्रदर्शन।
धवन ने अब तक दिल्ली के खिलाफ खेले 15 मैचों में 37.28 की औसत के साथ 522 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने नाबाद 92 के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। धवन ने दिल्ली के खिलाफ अपने रन 142 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं।
दिल्ली के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ धवन का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर को दिल्ली ने काफी महंगे दाम में खरीदा था, लेकिन अब तक वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके हैं। धवन और ठाकुर की भिड़ंत अब तक रोचक रही है। धवन ने ठाकुर के खिलाफ 44 गेंदों में 69 रन बनाए हैं और दो बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने दिल्ली के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं। कुलदीप ने धवन के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की है। धवन ने कुलदीप के खिलाफ 37 गेंदों में केवल 34 रन ही बनाए हैं और दो बार उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं।
दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान भी धवन के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते हैं। धवन ने अब तक मुस्ताफ़िज़ुर की केवल पांच ही गेंदे खेली हैं। इस दौरान उन्होंने बिना आउट हुए सात रन बनाए हैं।
अक्षर पटेल के खिलाफ भी धवन ने 14 गेंदों में 14 रन बनाए हैं और एक भी बार अपना विकेट नहीं गंवाया है।