इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में जीत के साथ शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होने वाला है। कोलकाता ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आराम से हराया था। टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कोलकाता के लिए कप्तानी डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया था।
अय्यर ने लगातार बल्लेबाज के रूप में भी खुद को साबित किया है। वह बैंगलोर के खिलाफ भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए जानते हैं अब तक बैंगलोर के खिलाफ कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन।
अय्यर ने अब तक RCB के खिलाफ 11 मुकाबले खेले हैं और 26.45 की औसत के साथ 291 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपने रन 118.29 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं। अय्यर ने अब तक RCB के खिलाफ तीन अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 67 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। वह RCB के खिलाफ दो बार शून्य पर भी आउट हुए हैं।
RCB के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?
RCB के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब तक श्रेयस अय्यर को खूब परेशान किया है। सिराज ने अय्यर को दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। अय्यर ने उनके खिलाफ 27 गेंदों में 26 रन ही बनाए हैं। सिराज ने 27 में से 13 गेंदें अय्यर के खिलाफ डॉट फेंकी हैं और 10 पर वह केवल सिंगल ले सके हैं।
पिछले सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हर्षल पटेल ने इस सीजन की शुरुआत भी एक विकेट लेने के साथ की है। हर्षल ने अय्यर के खिलाफ केवल नौ गेंदें ही फेंकी हैं, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अय्यर को परेशान कर दिया है। अय्यर ने हर्षल के खिलाफ नौ गेंदों में केवल सात ही रन बनाए हैं और अब तक दो बार उनका शिकार बन चुके हैं।