इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। अय्यर ने इस सीजन खेले पांच मुकाबलों में केवल 123 रन ही बनाए हैं। इस सीजन उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। आज रात को उनकी टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। हैदराबाद के खिलाफ अय्यर कोशिश करेंगे कि एक अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाएं।
हैदराबाद के खिलाफ अब तक अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आइए जानते हैं अब तक हैदराबाद के खिलाफ कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन।
अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ खेले 13 मैचों में 34.36 की औसत के साथ 378 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 60 के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ कुल दो अर्धशतक लगाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ अय्यर का स्ट्राइक-रेट 113.85 का रहा है।
हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ अय्यर का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और अब उन्होंने अय्यर को खूब परेशान किया है। भुवनेश्वर के खिलाफ अय्यर 48 गेंदों में केवल 41 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान भुवनेश्वर ने तीन बार उन्हें अपना शिकार बनाया है। भुवनेश्वर के खिलाफ अय्यर ने 41 में से 24 गेंदें डॉट खेली हैं।
हैदराबाद के लिए इस सीजन सबसे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के खिलाफ भी अय्यर खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। नटराजन ने भले ही अब तक अय्यर को एक भी बार आउट नहीं किया है, लेकिन चार पारियों में उन्होंने अय्यर को 16 गेंदों में केवल 14 रन ही बनाने दिए हैं।
वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने की स्थिति में हैदराबाद श्रेयस गोपाल को मौका दे सकती है। लेग-स्पिनर गोपाल ने एक बार अय्यर का विकेट हासिल किया है। दूसरी ओर अय्यर ने गोपाल के खिलाफ 19 गेंदों में 24 रन बनाए हैं।