IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन?

राजस्थान के खिलाफ अच्छा रहा है कोहली का प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ अच्छा रहा है कोहली का प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा। दोनों टीमों के लिए यह तीसरा मुकाबला होगा। RCB ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला नहीं चला था। RCB फैंस को कोहली से एक जोरदार पारी की उम्मीद है।

यदि राजस्थान के खिलाफ कोहली का बल्ला चलता है तो RCB खुद को मजबूत स्थिति में पाएगी। अब तक राजस्थान के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा भी है और वह इस टीम के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं राजस्थान के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन।

कोहली ने राजस्थान के खिलाफ खेले 24 मैचों की 23 पारियों में 30.47 की औसत के साथ 579 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने नाबाद 72 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार अर्धशतक भी लगाए हैं। राजस्थान के खिलाफ 47 चौके लगा चुके कोहली का स्ट्राइक-रेट 116.73 का रहा है।

राजस्थान के प्रमुख गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?

दिग्गज ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सीजन अब तक अधिक विकेट तो नहीं ले सके हैं, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों को खामोश जरूर रखा है। कोहली और अश्विन की प्रतिद्वंदिता लंबे समय से चलती आ रही है और अब तक इसमें कोहली ही भारी पड़ते दिखे हैं। कोहली ने अश्विन के खिलाफ 125 गेंदों में 160 रन बनाए हैं और केवल एक बार ही उनका शिकार बने हैं।

पावरप्ले में राजस्थान को ट्रेंट बोल्ट से काफी उम्मीदें रहती हैं और RCB के खिलाफ भी इसमें कोई अंतर नहीं आने वाला है। बोल्ट कोशिश करेंगे कि वह शुरु में ही बैंगलोर को बड़े झटके दे सकें। हालांकि, कोहली ने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली ने बोल्ट के खिलाफ 35 गेंदों में 44 रन बनाए हैं और एक भी बार उनके खिलाफ आउट नहीं हुए हैं।

RCB के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल अब इस टीम के खिलाफ खेलते दिखेंगे। अब तक कोहली और चहल की भिड़ंत नहीं हुई है और इस मुकाबले में यह बैटल देखना सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है।

Quick Links