इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेल रहे लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। चहल ने अब तक खेले पांच मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं और फिलहाल पर्पल कैप उन्हीं के पास है। आज रात को राजस्थान का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होने वाला है और इसमें भी चहल अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे।
आइए जानते हैं कोलकाता के खिलाफ कैसा रहा है चहल का प्रदर्शन।
चहल ने अब तक कोलकाता के खिलाफ 18 मैचों में लगभग 27 की औसत के साथ 19 विकेट हासिल किए हैं। इस टीम के खिलाफ 16 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। चहल ने कोलकाता के खिलाफ 7.68 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
कोलकाता के प्रमुख बल्लेबाजों के खिलाफ चहल का प्रदर्शन
कैरेबियन ऑल राउंडर आंद्रे रसेल ने इस सीजन कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले रसेल स्पिनर्स को निशाना बनाते हैं और वह चहल के खिलाफ भी बड़े शॉट लगाने की कोशिश करेंगे। रसेल ने अब तक चहल के खिलाफ 37 गेंदों में 80 रन बनाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं।
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अच्छे बल्लेबाज हैं और वह भी स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट लगाते हैं। चहल के खिलाफ अब तक अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने चहल के खिलाफ 51 गेंदों में 72 रन बनाए हैं और एक भी बार उनका शिकार नहीं बने हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने पिछले मैच में फॉर्म दिखाया था और वह इस मैच में भी उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। हालांकि, चहल उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। चहल के खिलाफ राणा अब तक 51 गेंदों में केवल 56 रन ही बना सके हैं। इस दौरान चहल ने चार बार राणा का विकेट चटकाया है।