KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए कोलकाता को चौंकाया, जॉनी बेयरस्टो के साथ शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह की भी जोरदार पारियां

पंजाब किंग्स की जीत में इन तीनों की भूमिका बहुत ही अहम रही (Photo Credit: BCCI)
पंजाब किंग्स की जीत में इन तीनों की भूमिका बहुत ही अहम रही (Photo Credit: BCCI)

KKR vs PBKS: आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने T20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 261/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब की टीम ने 18.4 ओवर में 262/2 का स्कोर बनाया। इस मुकाबले में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के कीर्तिमान के अलावा, एक T20 मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का भी रिकॉर्ड टूटा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नरेन और फिल साल्ट की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई। केकेआर ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 76 रन जड़ दिए। इन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े, जो केकेआर के लिए आईपीएल में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी भी रही। नरेन ने 32 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली और 11वें ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए।

कोलकाता की टीम ने 12वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन 13वें ओवर में 163 के स्कोर पर साल्ट आउट हो गए। उनके बल्ले से 37 गेंदों में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी आई। आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों में 24 रन बनाये और स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अच्छी पारी खेली और 10 गेंदों में तेजी से 28 रन बनाये। रिंकू सिंह ने 3 गेंदों में 5 रनों का योगदान दिया। वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाये, जबकि रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह कोलकता का स्कोर 260 के पार गया। पंजाब किंग्स की तरफ से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को इम्पैक्ट प्लेयर प्रभसिमरन सिंह ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पावरप्ले में ही स्कोर को 90 के पार पहुंचा दिया। हालाँकि, छठे ओवर में 93 के स्कोर पर प्रभसिमरन 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर रन आउट हो गए। यहाँ से बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और और राइली रूसो (26) के साथ 39 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। रूसो का विकेट 13वें ओवर में 178 के स्कोर पर गिरा।

पंजाब किंग्स ने 15वें ओवर में 200 रन पूरे किये। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 45 गेंदों में जबरदस्त शतक जड़ा। शशांक सिंह ने भी तूफानी बल्लेबाजी की और बेयरस्टो के साथ 37 गेंदों में 84 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। बेयरस्टो ने 48 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाये। वहीं, शशांक 28 गेंदों में 68 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन ने एकमात्र विकेट लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now