IPL 2020: केएल राहुल ने भारतीय टीम का उपकप्तान बनने पर दी प्रतिक्रिया

केएल राहुल
केएल राहुल

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) ने काफी प्रभावित करने वाला काम किया है। केएल राहुल ने अपनी कप्तानी से किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab) को हार से जीत के ट्रैक तक पहुंचाया। इसके अलावा केएल राहुल ने खुद बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया। इन सबको देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की सीमित ओवर क्रिकेट की भारतीय टीम में उपकप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के नहीं होने के कारण केएल राहुल को यह जिम्मेदारी मिली है। केएल राहुल ने इस पद को पाने के बाद ख़ुशी जताई और गर्व महसूस होने की बात कही है।

Ad

केएल राहुल ने कहा कि यह बहुत ही खुशी और गर्व का क्षण है। मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन मैं बहुत खुश हूं। मैं जिम्मेदारी और चुनौती के लिए तैयार हूं और अपनी टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।

केएल राहुल का पूरा बयान

राहुल ने कहा कि मैं आने वाले दौरे का इंतजार कर रहा हूं लेकिन उससे पहले अगले 2-3 हफ्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगले 2-3 महीने बहुत महत्वपूर्ण होंगे। मैं एक समय में एक दिन के बारे में सोच रहा हूं, फिलहाल बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहा।

केएल राहुल
केएल राहुल

गौरतलब है कि केएल राहुल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब सिर्फ दो मैच लीग चरण में और खेलेगी। दोनों मैच जीतने पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ़ दौर में पहुँच जाएगी। केएल राहुल ट्रॉफी जीतने के बारे में नहीं सोचते हुए पहले प्लेऑफ़ के बारे में सोच रहे हैं। इसके बाद उनकी योजना आगे की रहेगी।

बीसीसीआई ने सोमवार को 28-वर्षीय केएल राहुल को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खेल के दो प्रारूपों में टीम इंडिया के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त करके सफेद बॉल प्रारूप में उनकी निरंतरता के लिए पुरस्कृत किया है। रोहित शर्मा चोटिल हैं और उनका चयन नहीं हुआ इसलिए राहुल को यह जिम्मेदारी मिली है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications