इंग्लैंड (England) के खिलाफ मुल्तान टेस्ट से पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से पदार्पण करने वाले अबरार अहमद ने शुक्रवार को 7 विकेट झटके। जिससे मुल्तान में दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेहमान टीम 281 रन पर आउट हो गई। अहमद ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कोई जादूगर नहीं हूं।
पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में अबरार अहमद ने कहा कि लोग मुझे हैरी पॉटर कहते हैं, लेकिन मैं जादूगर नहीं हूं। मैंने वह किया है जो मेरा काम है और वह काम विकेट लेना है। मेरी टीम के साथी मुझसे कह रहे थे कि आमतौर पर यह पहला विकेट है जिसे आप संजोते हैं, लेकिन मेरे लिए स्टोक्स का विकेट सबसे अच्छा था। इस दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं इस मैच को पाकिस्तान के लिए जीतना चाहता हूँ और आने वाले दिनों में और बेहतर करना चाहता हूँ।
गौरतलब है कि पहले ही मुकाबले में अबरार ने धमाकेदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 114 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये। इंग्लिश टीम पहली पारी में 281 रन बनाकर आउट हो गई। जवाबी पारी में स्टंप्स तक पाक टीम ने 2 विकेट पर 107 रनों का स्कोर बनाया। दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए बेहतरीन रहने वाला है।
पहले दिन गिरे 12 विकेटों में से जेम्स एंडरसन एक बल्लेबाज को आउट करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज थे, जब उन्हें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक का विकेट मिला। इमाम उल हक बगैर खाता खोले ही चलते बने। अब्दुल्लाह शफीक भी 14 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और शफील ने तीसरे विकेट के लिए अविजित भागीदारी की। दोनों ने मिलकर 56 रन जोड़े। दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।