आईपीएल 2024 (IPL) में सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। इसके बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अब उनके लिए आंकड़ों के कोई मायने नहीं हैं, क्योंकि इंडियन टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कहते हैं कि दिल से खेलो और टीम के साथ अपनी यादें बनाओ।
आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया और सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने काफी बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 49 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैं अब आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं - विराट कोहली
मैच के बाद बातचीत के दौरान विराट कोहली ने बताया कि अब वो ज्यादा आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते हैं। उन्होंने कहा,
जब आप अपने करियर के आखिर में जाकर देखेंगे तो फिर आपको आंकड़ों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। आप टीम के साथ जो यादें लेकर जाएंगे, वो ज्यादा खास होंगी। राहुल भाई (द्रविड़) इन दिनों चेंज रुम में हमेशा कहते हैं कि आप जब भी खेलें, अपने दिल से खेलें। क्योंकि आप अपने दोस्तों के साथ चेंज रुम में होना और क्राउड के सामने खेलना, इन दिनों को काफी मिस करेंगे। इसलिए मुझे इतने समय से जो प्यार और सम्मान मिला है वो काफी काबिलेतारीफ रहा है।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है लेकिन वो काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं।