राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेल आरसीबी को मैच जिताने के बाद एबी डीविलियर्स की प्रतिक्रिया आई है। एबी डीविलियर्स ने गेंदबाजी के बारे में कहा कि वहां कुछ बेहतर कर सकते थे। इसके अलावा जीत को लेकर एबी डीविलियर्स ने ख़ुशी जताई। एबी डीविलियर्स ने राजस्थान के खिलाफ 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
एबी डीविलियर्स ने कहा कि गेंदबाजी में कुछ खराब चीजें हुई, कुछ नो बॉल गिरी जो सामान्यतः युजी (युजवेंद्र चहल) नहीं करते। हम 15 से 20 रन कम चेस करते। चेंजरूम में जाते समय विराट कोहली से बात हुई कि इसे रिसेट करना है। बहुत नर्वस और अनिश्चित था और और मैं इसे छिपाने की कोशसिह करता हूँ। सभी शॉट फनी थे। मैं तनाव में भी था। मुझे अपने प्रदर्शन पर गर्व है और टीम के लिए मैं प्रदर्शन करना चाहता हूँ। मालिकों को दिखाना चाहता हूँ कि मैं यहाँ अच्छे कारण से हूँ। परिवार, फैन्स आदि एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। पिछले मैच में मैं अच्छा नहीं खेला और मेरी भूमिका जो थी उसे नहीं निभा पाया।
यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला
एबी डीविलियर्स ने राजस्थान से जीत छीन ली
राजस्थान रॉयल्स ने एक समय आरसीबी को दबाव में ला दिया था लेकिन एबी डीविलियर्स के होते कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। एबी डीविलियर्स ने ठीक वैसा ही किया। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदों को छह रन के लिए बाहर भेजना शुरू कर दिया। 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी में 6 छक्के शामिल थे। इसके अलावा एक चौका भी उनके बल्ले से देखने को मिला। एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी का शिकार जयदेव उनादकट हुए जिनके एक ओवर में लगातार तीन छक्के आए और इस ओवर के कारण ही राजस्थान को मैच में हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी की जीत के बाद एबी डीविलियर्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और आरसीबी की टीम प्लेऑफ़ की तरफ एक कदम और बढ़ाने में सफल रही।