जोफ्रा आर्चर ने सेल्फ आइसोलेशन से बाहर आने के बाद बयान दिया है। जोफ्रा आर्चर ने कहा कि दूसरे टेस्ट मैच से बैन होने के बाद मुझे रेसिस्ट गालियों का सामना भी करना पड़ा। इन सबके बीच जोफ्रा आर्चर ने यह भी कहा कि मैंने एक गलती की है कोई अपराध नहीं। जोफ्रा आर्चर ने कहा कि मुझे अब फिर से खुद को महसूस करना है।
डेली मेल के एक कॉलम में जोफ्रा आर्चर ने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल तोड़ने के बाद सेल्फ आइसोलेशन से पहली बार मैं अपने कमरे से बाहर आया, मैंने सुना था कि हर एक कदम कैमरे में कैद किये जा रहे थे। इस पूरे नजारे ने मुझे बैचेन किया। मैं जानता हूँ कि जो मैंने किया, वह निर्णय में गलती थी और उसका परिणाम भी मैंने भुगता। मैंने कोई अपराध नहीं किया और मैं फिर से खुद को महसूस करना चाहता हूँ।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बिके हुए टिकट अगले साल तक मान्य
जोफ्रा आर्चर पर लगा था जुर्माना
गौरतलब है कि पहला टेस्ट खेलने के बाद मैनचेस्टर जाते समय जोफ्रा आर्चर बर्मिंघम में अपने घर चले गए थे। इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पांच दिन के आइसोलेशन में भेजने के अलावा दूसरे टेस्ट से बाहर भी कर दिया। अनुशासनात्मक समिति के सामने पेश होने पर भी जोफ्रा आर्चर पर कड़ी कार्रवाई की गई। जोफ्रा आर्चर पर करीबन 14 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के अलावा लिखित में चेतावनी भी दी गई।
घटना के बाद जोफ्रा आर्चर ने कहा था कि मैंने गलती की है और मैच से बाहर होने का दुःख भी है। पांच दिन के सेल्फ आइसोलेशन में उनका दो बाद कोरोना टेस्ट किया गया। दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरे टेस्ट मैच के लिए जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की टीम में शामिल होने की अनुमति मिल गई।
जोफ्रा आर्चर के बाहर जाने के बाद इंग्लैंड टीम पर दबाव था लेकिन उन्होंने धाकड़ खेल दिखाते हुए वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में पटखनी दी। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी भी की। तीसरा औत अंतिम टेस्ट भी मैनचेस्टर में खेला जाएगा और यह निर्णायक होगा।