बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) पिछले साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में लिटन का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लिटन ने 141 रन बनाए और अपनी टीम को बेहद नाजुक स्थिति से बाहर लेकर आए थे।
इस पारी के बाद लिटन ने कहा है कि जबसे उन्होंने अपने आंकड़ों पर ध्यान देना बंद किया है तभी से उनके प्रदर्शन में काफी सुधार आया है। लिटन ने कहा,
जब मैं अपने आंकड़े देखता था तो मैंने देखा कि मैं बैकफुट पर था। मेरे सामने आगे बढ़ने के लिए एक चुनौती थी। मैं अब अपने आंकड़े नहीं देखता क्योंकि मैं आगे बढ़ने के लिए ज्यादा फोकस लगाता हूं। मुझे नहीं पता है कि मैं कितना आगे जा सकता हूं। मैंने अपने ट्रेनिंग के तरीके को भी बदल दिया है। मेरे दिमाग में ये बात रहती है कि मेरी टीम को मुझसे बड़ी पारी की जरूरत है। इससे मुझे यह समझने में मदद मिलती है कि टीम को मेरी जरूरत है।
2021 से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लिटन
2021 से लिटन का टेस्ट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वह अब तक खेले 13 टेस्ट मैचों में 52.38 की औसत के साथ 1100 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। लिटन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी इस सफलता का श्रेय बांग्लादेश के पूर्व बल्लेबाजी कोच एश्वेल प्रिंस को दिया है। उन्होंने कहा,
मैं अब टेस्ट क्रिकेट के पैटर्न को समझ गया हूं। मुझे पता है अधिक रन बनाने के लिए मुझे कितनी लंबी बल्लेबाजी करनी होगी। प्रिंस ने मुझे जो समझाया था उसका मुझे काफी फायदा हुआ है। मैं अब भी उनके द्वारा बताई गई चीजों को फॉलो करता हूं।