मैंने बाबर आजम को कप्तानी करने से मना किया था...पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया चौंकाने वाला खुलासा

England & Pakistan Net Sessions - ICC Men
England & Pakistan Net Sessions - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। वसीम अकरम के मुताबिक उन्होंने बाबर आजम को पीएसएल में कप्तानी करने से मना किया था और कहा था कि केवल पाकिस्तान टीम की ही कप्तानी करो। वसीम अकरम ने कहा कि टी20 लीग्स में कप्तानी करने से बिना किसी वजह के अतिरिक्त दबाव आ जाता है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम केवल 4 मुकाबले जीत पाई और 5 में हार का सामना किया था। लगातार हो रही आलोचनाओं और दबाव के चलते बाबर आजम ने तीनो फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के कुछ समय बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तानों की भी घोषणा कर दी थी। टेस्ट फॉर्मेट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया, वहीं टी20 फॉर्मेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जिम्मेदारी मिली। वनडे कप्तान की घोषणा बाद में की जाएगी। इसके अलावा मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ। मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर और ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए हेड कोच बनाया गया। वहीं वहाब रियाज को चीफ सेलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया।

टी20 लीग्स में कप्तानी से आता है दबाव - वसीम अकरम

वसीम अकरम के मुताबिक उन्होंने कुछ साल पहले ही बाबर आजम को कप्तानी के लिए मना किया था। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

मैंने बाबर आजम को कुछ साल पहले ही कहा था कि लीग क्रिकेट में कप्तानी ना करो। आप बड़े खिलाड़ी हैं, पैसे लेकर अपना गेम खेलिए, रन बनाइए और घर जाइए। इसके बाद अगले इवेंट में फिर आइए। पाकिस्तान की कप्तानी तो सही है लेकिन लीग की वजह से बिना किसी चीज के अतिरिक्त दबाव आ जाता है।

आपको बता दें कि वसीम अकरम पाकिस्तान सुपर लीग में करारी किंग्स टीम में बाबर आजम के साथ काम कर चुके हैं।

Quick Links