Virat Kohli on IPL and T20 World Cup Defeat : आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2016 में हुई दो अहम चीजों को लेकर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि इस साल उनका दिल दो बार टूटा। एक जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई और दूसरा जब आरसीबी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2016 में भारत में हुआ था। भारतीय टीम ने उस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया वो मुकाबला हार गई थी और इसके साथ ही भारत का वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया था। विराट कोहली उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान थे और उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। हालांकि खराब गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके अलावा आईपीएल 2026 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 900 से ज्यादा रन बनाए थे और कई शतक भी जड़े थे। हालांकि फाइनल में आकर टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और आरसीबी का एक और बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था।
विराट कोहली ने वर्ल्ड टी20 में मिली हार को लेकर जताया दुख
अब इन दो घटनाओं को याद करते हुए विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
2016 में मेरे लिए दो दिल तोड़ने वाले लम्हे रहे थे। पहला लम्हा था कि हम टी20 वर्ल्ड कप हार गए थे और दूसरा आईपीएल फाइनल में हमें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड टी20 में मिली हार से उबरने के लिए मुझे कुछ दिनों का वक्त लगा था, क्योंकि मैं ऐसी पोजिशन में था, जहां से मुझे लग रहा था कि मैं भारत को ये ट्रॉफी जिता सकता हूं।
आपको बता दें कि विराट कोहली आईपीएल में आज सीएसके के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे। प्लेऑफ के लिहाज से ये मैच काफी अहम है।