पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने हाल ही में कहा है कि वो जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलना चाहते हैं। शान मसूद ने कहा कि उन्होंने कई तेज गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की है, लेकिन वो कभी जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नही खेले हैं और वो उनका चैलेंज लेना चाहते हैं।
शान मसूद ने हाल ही में यूट्यूब पर Cricast को इंटरव्यू दिया और उसमें कहा,
"मेरे हिसाब से अगर हम विश्व के तेज गेंदबाजों की बात करें, तो मैं जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नहीं खेला हूं। मेरे लिए यह एक चैलेंज हैं और मैं इसे लेना चाहूंगा। तेज गेंदबाजों की बात करें तो मेरे पसंदीदा डेल स्टेन हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस भी उस स्तर पर हैं। पीछे देखूं तो कगिसो रबाडा और जेम्स एंडरसन ने भी मेरा विकेट कई बार लिया है।"
पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने अक्टूबर 2013 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। वो अभी तक पाकिस्तान के लिए 20 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस बीच अपने टेस्ट करियर में मसूद ने 31.29 की औसत से 1189 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
शान मसूद से जब सबसे मुश्किल तेज गेंदबाज का नाम पूछा गया है, जिनके खिलाफ वो खेले हैं। इसके जवाब में मसूद ने कहा,
"मेरे लिए पैट कमिंस सबसे मुश्किल गेंदबाज हैं। वो विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं और यह टाइटल दिखाता है कि वो कितने शानदार हैं।"
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में सबसे सफल गेंदबाजों में एक हैं
2016 में जसप्रीत बुमराह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और इतने कम समय में उन्होंने काफी सफलता हासिल की है। जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में भारत के ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।
जसप्रीत बुमराह आईसीसी की वनडे और टेस्ट की गेंदबाजों की रैकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। इसके अलावा बुमराह के नाम टेस्ट में हैट्रिक भी है। हालांकि अभी तक जसप्रीत बुमराह और शान मसूद का सामना नहीं हुआ है और जैसे हालात चल रहे हैं, इसे देखते हुए इन दोनों का सामना होगा यह जल्दी होता दिख भी नहीं रहा है।
यह भी पढें: 7 खिलाड़ी जिनके साथ युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे