भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर में से एक रहे युवराज सिंह ने 2019 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 400 से ज्यादा मुकाबले खेले, इस बीच वो कई यादगार मैचों का हिस्से भी रहे हैं।
युवराज सिंह ने 2000 में अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और इसके बाद भारत को उन्होंने कई मैच जिताए हैं। युवी ने 402 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11,778 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 17 शतक और 71 अर्धशतक भी लगाए।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
इस बीच युवराज सिंह अपने करियर में कई खिलाड़ियों के साथ खेले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के ऊपर नजर डालेंगे, जिनके साथ युवराज सिंह खेले हैं, जिन्हें आप नहीं जानते होंगे।
1- वेणुगोपाल राव
भारत के लिए वेणुगोपाल राव 16 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.22 की औसत से 218 रन बनाए। राव ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था, इस मैच में युवराज सिंह भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और दोनों में साथ में खेले थे।
वेणुगोपाल राव ने मई 2006 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। हालांकि युवराज सिंह इस मैच में नहीं खेले थे।