जेम्स एंडरसन ने संन्यास लेने की बातों को नकारा

 जेम्स एंडरसन
जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट की योजना पर स्थिति साफ़ कर दी है। जेम्स एंडरसन इस सीजन तक टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे। जेम्स एंडरसन ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से मेरा संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। अगले साल एशेज सीरीज तक खेलने की इच्छा जेम्स एंडरसन ने जताई है। इस समय जेम्स एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं।

जेम्स एंडरसन 38 साल के हो गए हैं और उनके बारे में कहा गया था कि अब उनमें पहले जैसी ताकत नहीं रही है। हालांकि इस सीजन खेले गए पिछले तीन मैचों में उन्होंने 41 की औसत से विकेट चटकाए हैं। देखा जाए तो एंडरसन का प्रदर्शन उतना खराब नहीं रहा है। संन्यास की अटकलों को एंडरसन ने अब विराम दिया है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

जेम्स एंडरसन ने स्थिति साफ़ की

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि नहीं मैं संन्यास नहीं लेना चाहता। इस खेल के लिए अभी मेरे अन्दर भूख है। मुझे एक खराब मैच के लिए निराशा है। जो फुसफुसाते हुए घूमते हैं, यह उचित नहीं है। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में एक विकेट चटकाया था। वह इस प्रदर्शन से काफी ज्यादा अच्छा खेल दिखाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि शायद दस सालों में पहली बार मैं फील्ड पर भावुक हुआ और मुझे गुस्सा भी आया।जब आपको गुस्सा आता है तब आप ज्यादा तेज गेंद फेंकने लगते हो, जिससे कोई मदद नहीं मिलती।

इससे पहले भी जेम्स एंडरसन ने कहा था कि वह ज्यादा से ज्यादा समय तक तक खेलन चाहते हैं। इस बार अपने बयान से उन्होंने अगले साल होने वाली एशेज सीरीज तक खेलने की तरफ इशारा किया है। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 590 विकेट झटके हैं। जल्दी ही वह अपने टेस्ट करियर के 600 विकेट पूरे कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma