मैंने कोच और कप्तान से खुद जाकर कहा कि मुझे टीम से ड्रॉप कर दो, पाकिस्तानी बल्लेबाज का चौंकाने वाला खुलासा

Nitesh
मोहम्मद रिजवान ने सरफराज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
मोहम्मद रिजवान ने सरफराज को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिजवान ने कहा कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने कोच और कप्तान से खुद कहा था कि उन्हें ड्रॉप कर दिया जाए। उनके मुताबिक उन्होंने ही रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज अहमद के नाम का भी सुझाव दिया था।

Ad

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद रिजवान पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से उन्हें ड्रॉप करके सरफराज को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया था और उन्होंने मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। सरफराज अहमद ने अपने कमबैक के बाद जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

मैंने कहा कि मुझे टीम से ड्रॉप कर दो - मोहम्मद रिजवान

अब रिजवान ने कहा है कि उन्होंने खुद कहा था कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करके सरफराज को मौका दिया जाए। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में उन्होंने कहा 'आप हेड कोच सकलैन मुश्ताक से पूछ सकते हैं कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्या कहा था। मैं काफी खुश था कि सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही चीज में चाहता था। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि मैं परफॉर्म नहीं कर पा रहा था और अगली सीरीज में मेरी जगह नहीं बनती है। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि हर एक खिलाड़ी इस फेज से गुजरता है और आप कुछ मैचों में फेल होने के बाद बेंच पर नहीं बैठ सकते हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'मैंने कोच और कप्तान से खुद कहा कि आप मुझे ड्रॉप कर सकते हो क्योंकि मैंने परफॉर्म नहीं किया है। दो खिलाड़ी हैं जो इस बात के गवाह हैं। सरफराज डोमेस्टिक में परफॉर्म कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें मौका मिलना चाहिए था। इसी वजह से सरफराज को अच्छा करते देखकर मैं काफी खुश था।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications