"मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी बहुत जल्द ही आईसीसी टूर्नामेंट जीत सकती है"

राहुल द्रविड़ और विराट कोहली और रोहित शर्मा
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो चुकी है और इसके बाद अब सबकी निगाहें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर हैं। वहीं भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी बहुत जल्द ही भारतीय टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जिता सकती है।

दरअसल भारतीय टीम का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ को नियुक्त किया गया है। वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही था और उसके बाद राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच होंगे। वहीं विराट कोहली का भी कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट है। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी कप्तान और कोच के रूप में नजर आ सकती है।

रोहित और द्रविड़ की जोड़ी कमाल कर सकती है - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने इस नई जोड़ी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है और टीम के आईसीसी का टाइटल जीतने की उम्मीद जताई है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकते हैं और जल्द ही आईसीसी का टूर्नामेंट जीत सकते हैं। वो इंग्लैंड के टेंपलेट को फॉलो कर सकते हैं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का टाइटल जिताया है और इसी वजह से उनसे काफी उम्मीदे हैं। वहीं एक बार वो एशिया कप का टाइटल भी इंडियन टीम को जिता चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता