सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

सुरेश रैना
सुरेश रैना

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सुरेश रैना ने कहा कि वो चाहते हैं कि ऋषभ पंत दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज बनें। सुरेश रैना और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ी इस वक्त एकसाथ गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्सक्लूसिव आईजीटीवी वीडियो में सुरेश रैना ने ऋषभ पंत के साथ अपने ट्रेनिंग सेशन को लेकर बात की। सुरेश रैना ने कहा,

वो बहुत जबरदस्त खिलाड़ी हैं। मैं चाहता हूं कि वो जो हैं, वही रहें। मैं चाहता हूं कि वो अपने कैलिबर के बेस्ट बैट्समैन बनें।

ये भी पढ़ें: अगर आईपीएल यूएई में हो तो शायद आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहे - आकाश चोपड़ा

सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील देने के बाद भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इसमें चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी आउटडोर ट्रेनिंग शुरु कर दी है।

सुरेश रैना के साथ ट्रेनिंग के अनुभव को लेकर ऋषभ पंत ने कहा,

ये मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है, क्योंकि सुरेश रैना के साथ आप कई सारी चीजें सीख सकते हैं। वो भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने मुझे कई सारी चीजें सिखाईं कि मैदान के अंदर और मैदान के बाहर कैसे रहा जाए। हमने कई सारी चीजों के बारे में चर्चा की और उससे मुझे काफी फायदा हो रहा है।

सुरेश रैना और ऋषभ पंत काफी समय से एकसाथ ट्रेनिंग कर रहे हैं

आपको बता दें कि सुरेश रैना और ऋषभ पंत एकसाथ गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले सुरेश रैना ने इस प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। ये वीडियो करीब 10 मिनट का था, जिसमें सुरेश रैना जमकर प्रैक्टिस कर रहे थे। वहीं कुछ ही देर बाद इस वीडियो में ऋषभ पंत भी दिखाई देते हैं। रैना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जमकर मेहनत करो, हार नहीं मानो और उसका फल मिलेगा।

ये भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने मुझे लगातार 3 चौके मारे और फिर एक अहम सलाह दी- टीनो बेस्ट

Quick Links