पाकिस्तान टीम के नए तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 3

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही बुरी तरह हार गई लेकिन युवा तेज गेंदबाज आमिर जमाल (Aamer Jamal) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया। इसको लेकर आमिर जमाल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से खेलने के लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाकर वो काफी खुश हैं।

आमिर जमाल की अगर बात करें तो उन्हें पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में डेब्यू का मौका मिला था। हारिस रऊफ के टीम में नहीं होने की वजह से आमिर जमाल को मौका मिला और इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही सात विकेट चटका दिए। इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। आमिर जमाल ने तीसरे मुकाबले में 6 विकेट लेने के अलावा दोनों पारियों को मिलाकर 100 रन भी बनाए। उनके बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैंने सिर्फ अपने बेसिक पर ध्यान दिया - आमिर जमाल

मैच के बाद बातचीत के दौरान आमिर जमाल ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मैंने पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी लंबा इंतजार किया। सबसे पहले मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को बधाई देना चाहुंगा, जिन्होंने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके अलावा जो लोग इस मैच को देखने के लिए आए, उनका भी शुक्रिया। इस मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने परफॉर्म करना आसान नहीं था और मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैंने अपने बेसिक पर ध्यान दिया और इसी वजह से सफलता मिली। बैटिंग का भी मैंने पूरा लुत्फ उठाया।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आठ विकेट से बुरी तरह हरा दिया और सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now