"मेरे ख्‍याल से दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका थोड़ा आगे रहेगी", पूर्व कप्‍तान का बयान

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) ने केपटाउन में तीसरे व अंतिम टेस्‍ट के पहले दिन टीम इंडिया (India Cricket team) को 223 रन पर ऑलआउट कर दिया। प्रोटियाज टीम ने दिन का खेल समाप्‍त होने तक 17/1 का स्‍कोर बना लिया था। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने डीन एल्‍गर (Dean Elgar) को आउट कर दिया था। मेजबान टीम अभी भारत के स्‍कोर से 206 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान शॉन पोलक का मानना है कि मेजबान टीम ने भारतीय पारी पर सफलतापूर्वक विराम लगाया और अब दूसरे दिन उसका पलड़ा भारी रहने वाला है।

क्रिकबज से बातचीत करते हुए पोलक ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से दक्षिण अफ्रीका थोड़ा आगे है। मेरे ख्‍याल से भारत को 223 रन पर ऑलआउट करके वो बहुत खुश होंगे। एक समय भारतीय टीम ने 90 रन पर दो विकेट खोए थे और कोहली क्रीज पर जमे हुए नजर आ रहे थे। तो प्रोटियाज टीम ने वापसी की और 223 रन पर भारत को समेट दिया।'

पोलक ने हालांकि ध्‍यान दिलाया कि एल्‍गर का विकेट गंवाना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। उन्‍होंने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका के दृष्टिकोण से मेरे लिए एकमात्र झटका डीन एल्‍गर का विकेट है। वह इस सीरीज में चट्टान रहे हैं। दो बार हमने उन्‍हें बड़ा स्‍कोर बनाते हुए देखा है। मेरे ख्‍याल से यही एकमात्र निराशा की बात है।'

उमेश यादव के हाथों में नई गेंद देखकर हैरान हुआ: पोलक

मौजूदा सीरीज में एडेन मार्करम को कई बार परेशान करने वाले मोहम्‍मद शमी को नई गेंद नहीं सौंपी गई। इसके बजाय भारत ने जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को जोड़ी बनाकर उतारा।

उमेश यादव को मोहम्‍मद सिराज की जगह टीम में जगह मिली है। शॉन पोलक ने स्‍वीकार किया कि वह उमेश यादव के हाथों में नई गेंद देखकर हैरान थे।

पोलक ने कहा, 'मेरे लिए आश्‍चर्य की बात थी उमेश यादव को नई गेंद सौंपना। ऐसा नहीं कि वो इसे संभाल नहीं सकते। मैंने उन्‍हें गेंद को खूबसूरती से स्विंग कराते हुए देखा है, लेकिन शमी ने मार्करम को कई बार अपना शिकार बनाया है और उनसे पूरी सीरीज में कई तरह के सवाल किए हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications