पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि अब विराट कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लें और अब अपना पूरा फोकस केवल वनडे और टी20 पर ही लगाएं।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। 31 रन पर चार विकेट गंवाकर टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की साझेदारी ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी करा दी। विराट कोहली ने सिर्फ 53 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए और आखिर तक क्रीज पर डटे रहकर टीम को जीत दिलाई।
विराट कोहली को टी20 से संन्यास ले लेना चाहिए - शोएब अख्तर
वहीं अब शोएब अख्तर ने विराट कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे ख्याल से विराट कोहली अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी पारी खेल गए हैं, क्योंकि उन्हें खुद के ऊपर भरोसा था कि वो ये मैच जिता सकते हैं। उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। मैं चाहता हूं कि वो टी20 से रिटायर हो जाएं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो अपनी पूरी एनर्जी टी20 क्रिकेट में लगा दें। इस तरह के जज्बे के साथ वो वनडे में तीन शतक लगा सकते हैं।
इससे पहले शोएब अख्तर ने कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मैच होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम दोबारा इस टूर्नामेंट में भारत से भिड़ेगी। जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तभी वर्ल्ड कप का आगाज होता है।