पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से मात दी। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेलते हुए पंजाब किंग्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम की इस जीत के बाद कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी काफी खुश नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देने के बाद शिखर धवन ने कहा, ‘काफी अच्छा लग रहा है। मैं ग्राउंड पर आकर काफी खुश हूं। पिछले आईपीएल के बाद मैं उच्च स्तरीय क्रिकेट खेलने आया था। मैं थोड़ा घबराया हुआ भी था। इनिंग के बीच मैंने किसी से बात नहीं की, क्योंकि मुझे बल्लेबाजी के लिए जाना था।
धवन ने आगे कहा, गेंदबाजों को स्पेस चाहिए इसलिए हम कल बात करेंगे और सीखेंगे कि हम और बेहतर कैसे हो सकते हैं। हमने कुछ एक्स्ट्रा रन भी दिए। सीजन का पहला मुकाबला था और सभी थोड़े घबराए हुए थे। मेरे अनुसार लाइट के अंदर विकेट ज्यादा बेहतर हो गई और सैम करन ने कमाल की पारी खेली एवं लिविंगस्टोन ने शानदार तरीके से मैच को खत्म किया। मैं ज्यादा रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं जानता हूं। यह एक नया मैदान है। हमने लाइट के अंदर अभ्यास किया था। हम चाहते थे कि दूसरी टीम अपना दिमाग लगाकर आगे बढ़ें।'
आपको बता दें कि शिखर धवन लंबे समय बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गब्बर शानदार लय में भी नजर आ रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में 16 गेंदों में 4 चौके की मदद से 22 रन बनाए। हालांकि वह अपनी इस पारी को बड़ा नहीं बना सके और दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंजाब किंग्स को अब अपना अगला मैच 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है।