दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फुटबॉल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बहुत बड़े फैन हैं। कोहली ने तमाम बार यह कहा है कि वह रोनाल्डो के खेल और साथ ही फिटनेस को लेकर उनके द्वारा किए जाने वाले कामों के काफी बड़े फैन हैं। कोहली ने एक बार फिर रोनाल्डो को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के फोटो शूट के दौरान कोहली से पूछा गया कि यदि वह एक दिन के लिए रोनाल्डो बनकर उठते हैं तो क्या करेंगे। कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
सबसे पहले मैं अपने दिमाग का स्कैन करा लूंगा और जानने की कोशिश करूंगा यह मानसिक शक्ति कहां से आ रही है।
"IPL 2016 के फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल ने तोड़ा दिल"- कोहली
खिलाड़ी कितना भी बड़ा हो, लेकिन उसे खेल के मैदान पर कई बार दिल टूटने वाली चीजों का सामना करना पड़ता है और कोहली भी इससे बच नहीं पाए हैं। 33 साल के कोहली ने उन दो मैचों को याद किया है जो आज भी उनके दिमाग से निकल नहीं पाए हैं। 2016 आईपीएल में कोहली का प्रदर्शन अद्भुत रहा था और उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बना दिए थे।
कोहली ने 973 रन बनाते हुए औरेंज कैप हासिल किया था और एक ही सीजन में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। कोहली की कप्तानी में RCB की टीम फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी। इसके अलावा कोहली ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। कोहली टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, लेकिन भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। कोहली ने कहा,
2016 का IPL फाइनल और उसी साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल यह दो ऐसे मैच है जिसने मेरा दिल तोड़ दिया।