रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में ओपनिंग बल्लेबाजी ही करेंगे। एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा ने यह कहा है। रोहित शर्मा के साथ इस प्रेस वार्ता में कोच महेला जयवर्धने भी मौजूद रहे। रोहित शर्मा के साथ दूसरे खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक होंगे। इसका मतलब यह हो सकता है कि क्रिस लिन को अभी इंतजार करना होगा। क्विंटन डी कॉक के फ्लॉप होने पर ही रोहित शर्मा के साथ लिन को खेलते हुए देखा जा सकेगा।
रोहित शर्मा ने कहा कि टीम हर ऑप्शन खुला रखेगी। जहाँ तक बल्लेबाजी का सवाल है, तो वह ओपन करेंगे। मैंने पिछले पूरे सीजन में ओपन किया था इस बार भी ऐसा करूंगा। मैं टॉप ऑर्डर पर बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाता हूँ और काफी समय से बल्लेबाजी करता आ रहा हूँ। मैं जब भारत के लिए खेलता हूँ तब भी मैनेजमेंट को दरवाजे बंद नहीं रखने का मैसेज होता है और यहाँ भी मैं ऐसा करूंगा।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
रोहित शर्मा के साथ होंगे डी कॉक
इस साल क्रिस लिन को दो करोड़ रूपये में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जोड़ा गया है लेकिन उन्हें शायद अभी इंतजार करना होगा। क्विंटन डी कॉक ही रोहित शर्मा के साथ ओपन करेंगे। लिन ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला है जहाँ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। महेला जयवर्धने ने कहा कि लिन बेहतरीन विकल्प हैं लेकिन पिछले सीजन रोहित शर्मा के साथ डी कॉक की जोड़ी शानदार रही थी। वे निरंतर खेल रहे हैं और अनुभवी भी हैं। वे अच्छे लीडर भी हैं इसलिए आप कुछ टूटे बिना चीजों को फिक्स क्यों करना चाहेंगे।
मुंबई इंडियंस का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स से 19 सितम्बर को है। चेन्नई सुपरकिंग्स को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने एक रन से फाइनल में हराया था। इस बार दोनों टीमों के बीच उद्घाटन मैच खेला जाना है।