शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खेलना...बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद दिया बड़ा बयान

England v Pakistan - 3rd Vitality International Twenty20
England v Pakistan - 3rd Vitality International Twenty20

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की कप्तानी दोबारा मिलने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खासतौर पर शाहीन अफरीदी का जिक्र किया, जिन्हें हटाकर बाबर आजम को कप्तानी सौंपी गई है। बाबर ने कहा कि शाहीन की कप्तानी में खेलना काफी शानदार रहा और वो आगे उनसे इनपुट लेते रहेंगे।

Ad

बाबर आजम को एक बार फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बना दिया गया है। उन्हें वनडे और टी20 की कप्तानी सौंपी गई है। शाहीन शाह अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया है। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से महज एक सीरीज के बाद ही उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह दोबारा बाबर आजम की नियुक्ति की गई। बाबर आजम वर्ल्ड कप 2023 तक पाकिस्तान के कप्तान थे लेकिन टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया था। हालांकि अब बाबर आजम दोबारा कप्तान के तौर पर वापस आ गए हैं।

शाहीन शाह अफरीदी की राय को मैं काफी महत्व देता हूं - बाबर आजम

कप्तान बनाए जाने के बाद पीसीबी की तरफ से जारी एक मीडिया स्टेटमेंट में बाबर आजम ने कहा,

हालिया टी20 सीरीज में शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में खेलना मेर लिए काफी खुशी की बात रही। वो अभी भी युवा हैं और एक प्लेयर और एक कप्तान के तौर पर हर दिन उनके अंदर सुधार हो रहा है। एक कप्तान के तौर पर मैंने हमेशा उनकी राय को महत्व दिया है और आगे भी कप्तानी के दौरान मैं उनसे सलाह लेता रहुंगा। हमें इस चीज का फायदा उठाना चाहिए। संयुक्त रूप से हमारा लक्ष्य यही है कि पाकिस्तान को दुनिया की नंबर एक टीम बनाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications