पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फाइनल से पहले कई विदेशी खिलाड़ियों द्वारा अपना नाम वापस लेने के बाद जहां लाखों पाक फैन्स नाराज हैं, वहीँ पूर्व स्पीडस्टार शोएब अख्तर ने सभी देशवासियों को उन खिलाड़ियों का सम्मान करने की गुजारिश की है। इंग्लैंड के क्रिकेटर ल्यूक राईट इससे अलग होने वाले ताजा खिलाड़ी हैं। बता दें कि इस टी20 टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर में खेला जाना है। अख्तर ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को धन्यवाद देने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट का सहारा लेते हुए प्रशंसकों को भी यह करने के लिए कहा। अख्तर ने लिखा कि टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। आपसे भी ऐसा करने का निवेदन करता हूं।
2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद अब तक पाकिस्तान में कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है, लेकिन शोएब को अगले साल तक यह सब ठीक होने की उम्मीद है। अख्तर ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा "इस वर्ष लाहौर में पीएसएल का फाइनल हो रहा है। किसे पता है कि अगले वर्ष इस टूर्नामेंट का उद्घाटन कार्यक्रम यहां हो जाए, और फाइनल कराची या रावलपिंडी में हो।
पीएसएल के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले गए थे लेकिन फाइनल मैच लाहौर में खेला जाना प्रस्तावित हुआ है। हाल ही में लाहौर में हुए बम ब्लास्ट के बाद इस फाइनल के लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। पीएसएल प्रबंधन और टूर्नामेंट की पांच फ्रेंचाइजियों के बीच मीटिंग के बाद यह सब तय किया गया।