इयान बिशप ने दशक की श्रेष्ठ वनडे इलेवन चुनी, 3 भारतीय शामिल

 रोहित-कोहली
रोहित-कोहली

वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने पिछले दशक की श्रेष्ठ वनडे इलेवन का चयन किया है। इस वनडे इलेवन में इयान बिशप ने भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। इयान बिशप की वनडे इलेवन में अन्य देशों से भी कुछ खिलाड़ी हैं लेकिन सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारतीय टीम से ही शामिल किये गए हैं। ख़ास बात यह रही कि इस वनडे इलेवन में उन्होंने महेंन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है।

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और विश्लेषक हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज के लिए बातचीत करते हुए इयान बिशप ने पिछले दशक की श्रेष्ठ वनडे इलेवन का चयन किया। इयान ने इस टीम में सभी पहलू देखते हुए विश्व के टॉप खिलाड़ियों को जगह दी है।

यह भी पढ़ें:3 बल्लेबाज जो निचले क्रम से भारतीय टीम में ओपनर बने

इयान बिशप की वनडे इलेवन में रोहित शर्मा ओपनर

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

तूफानी भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा को इयान बिशप ने अपनी इस वनडे इलेवन में बतौर ओपनर शामिल किया है। उनके साथ दूसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का नाम शामिल किया गया है। तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम शामिल है। चौथे स्थान पर कोहली के साथ आरसीबी में खेलने वाले दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का नाम शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज रॉस टेलर को इस टीम में पांचवें नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को बतौर ऑल राउंडर रखा गया है जो छठे स्थान पर बल्लेबाजी के काम आएँगे। सातवें नम्बर पर विश्व के श्रेष्ठ फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल किया गया है। मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा के रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं। राशिद खान के रूप में एकमात्र स्पिनर इस टीम में रखा गया है।

गौर करने वाली बात यह है कि विश्व क्रिकेट के टॉप चार में शामिल स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रुट को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश से किसी भी खिलाड़ी को जगह इस वनडे इलेवन में जगह नहीं मिली है।

इयान बिशप की वनडे इलेवन

रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, रॉस टेलर, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेल स्टेन, लसिथ मलिंगा, राशिद खान।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma