ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ना होने से टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavskar Trophy) में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। चैपल ने कहा कि पंत के ना होने से टीम इंडिया खुलकर रन नहीं बना पाएगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज हराने में भारत की ओर से ऋषभ पंत का बड़ा योगदान था। खासतौर पर पंत का तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक गेम ऑस्ट्रेलिया को काफी भारी पड़ा था।
पंत ने पिछले 2-3 सालों में टेस्ट मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कई दिग्गज तेज गेंदबाजों के सामने बेखौफ होकर शॉट खेले और अपनी टीम को सफलता भी दिलाई।
हालांकि, 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत खेल नहीं पाएंगे, क्योंकि कुछ दिन पहले एक कार दुर्घटना में वह चोटिल हो गए थे। उनकी जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, इशान किशन को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है और उनसे उसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही है, जैसे पंत करते थे।
ऋषभ पंत की तरह कोई भी रन नहीं बना पायेगा - इयान चैपल
इयान चैपल ने कहा,
भारतीय टीम में पंत की कमी कोई दूसरा खिलाड़ी पूरी नहीं कर सकता। अब देखना होगा कि भारत पंत की कमी को कैसे पूरा कर सकती है। सबसे बड़ी चीज है कि पंत के ना होने से इंडियन टीम के रन रेट पर फर्क पड़ेगा, जो उनके आक्रमक गेम से आता था। टीम का कोई भी दूसरा खिलाड़ी पंत की तरह गेंदबाजों पर दवाब नहीं बना सकता है। ऐसे में भारतीय टीम अपने ऊपर के बल्लेबाजों पर निर्भर रहेगी। उन्हें ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना होगा बल्कि अच्छी स्ट्राइक रेट से भी रन बनाना होगा।