भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही वर्तमान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इयान चैपल ने चार मैचों की वर्तमान टेस्ट सीरीज को काफी जबरदस्त बताया है और इसकी तुलना 2005 के एशेज से की है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त सीरीज 1-1 से बराबर है, जबकि ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। अभी तक के खेल के हिसाब से कोई भी टीम सीरीज जीत सकती है। इयान चैपल ने कहा,ये एक बेहतरीन सीरीज में से एक है। जो दो बेस्ट सीरीज इससे पहले की थीं वो 1960-61 में हुई थीं, जब 1-1 से ड्रॉ हुआ था। इसके अलावा 2005 में इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज भी काफी रोमांचक थी। मेरे हिसाब से ये दो टेस्ट सीरीज सबसे बेहतरीन थीं और वर्तमान बार्डर-गावस्कर सीरीज भी उससे पीछे नहीं है।One down, nine to go! Pat Cummins strikes first with the wicket of Rohit Sharma! #OhWhatAFeeling@Toyota_AUs | #AUSvIND pic.twitter.com/JYDkzCYM8F— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021ये भी पढ़ें: 2 मौके जब भारतीय टीम ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा कियाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर हुई हैभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान सीरीज काफी जबरदस्त तरीके से खेली गई है। पहले मैच की अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट कर इतिहास रच दिया था। ये भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर था। हालांकि इसके बाद मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर आ गए।सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और अब ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। यहां पर ये भी ध्यान देने वाली बात है कि इस वक्त भारत के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हैं और वो लगभग अपनी बी टीम के साथ खेल रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त फाइट किया है और ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं।ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड की टीम करेगी भारत का दौरा