टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए न्यूजीलैंड की टीम करेगी भारत का दौरा

 भारत  vs न्यूजीलैंड
भारत vs न्यूजीलैंड

इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम भारत का दौरा करेगी। रविवार को बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इसका फैसला लिया गया। कीवी टीम भारत दौरे पर ज्यादा से ज्यादा टी20 मुकाबले ही खेलेगी ताकि दोनों टीमों की तैयारी बेहतर तरीके से हो सके।

भारत में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारतीय टीम को ही करनी है। एक सोर्स ने एएनआई से खास बातचीत में बताया कि इस दौरे को लेकर पूरी डिटेल जल्द ही फाइनल कर ली जाएगी। उन्होंने कहा,

वेन्यू समेत अन्य चीजों का फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा टी20 मैच खेलने का विचार है। इससे खिलाड़ियों को तैयारी का बेहतर मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: "भारतीय टीम ने इस बार पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे से ज्यादा बेहतर खेला है"

सरकार से टैक्स में छूट की मांग करेगी बीसीसीआई

इस मीटिंग में हिस्सा लेने वाले एक मेंबर ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई सरकार से टैक्स में राहत देने की मांग करेगी। उन्होंने कहा,

हमें 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप को भी होस्ट करना है। हम सरकार से टैक्स में राहत देने के लिए बात करेंगे। इसलिए हमने फैसला किया है कि हमारे सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल इस बारे में सरकार से बात करेंगे। अगर सरकार इस पर सहमत नहीं होती है फिर हम फैसला लेंगे कि क्या करना है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप का मामला भी अभी लटका हुआ है। उस पर भी हमें बात करनी है।

वहीं बीसीसीआई को डोमेस्टिक सीजन को लेकर अभी भी फैसला लेना है। किसी भी स्टेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के आयोजन में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now