भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम बैटिंग के वक्त काफी मुश्किल में दिखी। भारत ने सिर्फ 200 रनों के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए और ऐसा लगा कि भारतीय टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी बढ़त मिल जाएगी।
हालांकि इसके बाद अपना डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर और दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे शार्दुल ठाकुर ने ऐतिहासिक साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए ब्रिस्बेन में भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच 123 रनों की साझेदारी हुई। छह विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों की ये साझेदारी काफी मायने रखती है।
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से किया हैरान, बेहतरीन तरीके से किया रन आउट
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप ने भारत को मैच में वापस ला दिया। शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 7वें विकेट के लिए हुई इस पार्टनरशिप को लेकर काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 7वें विकेट के लिए हुई 3 सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 7वें विकेट के लिए 3 सबसे बड़ी साझेदारियां
3.रवि शास्त्री और सैय्यद किरमानी - 235 रन vs इंग्लैंड
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी की पार्टनरशिप इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। 1984 में मुंबई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 195 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 465 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
भारत के 218 रन पर ही छह विकेट गिर गए थे। इसके बाद शास्त्री और किरमानी ने सातवें विकेट के लिए 235 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी। रवि शास्त्री ने 142 रन बनाए थे और सैय्यद किरमानी ने 102 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने ये मुकाबला 8 विकेटों से जीता था।
ये भी पढ़ें: अबुधाबी टी10 लीग में हिस्सा लेने से पहले 49 साल के प्रवीण ताम्बे ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
2.वीवीएस लक्ष्मण और एम एस धोनी - 259* रन vs साउथ अफ्रीका
फरवरी 2010 में कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण और एम एस धोनी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 259 रनों की साझेदारी की थी। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 296 रन बनाए और दूसरी पारी में 290 रन बनाए थे।
भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 643 रन बनाकर घोषित की थी। भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। वीरेंदर सहवाग ने 165 और सचिन तेंदुलकर ने 106 रन बनाए थे। वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने नाबाद 143 और एम एस धोनी ने नाबाद 132 रन बनाए थे। भारत ने ये मुकाबला पारी और 57 रन से जीता था।
1.रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन - 280 रन vs वेस्टइंडीज
कोलकाता में 2013 में खेले गए इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 234 और दूसरी पारी में 168 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 453 रन बनाया था। बैटिंग के वक्त भारतीय टीम सिर्फ 156 रन तक 6 विकेट गंवा चुकी थी।
हालांकि यहां से रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 280 रन जोड़े, जो भारत की तरफ से इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा ने 177 और रविचंद्रन अश्विन ने 124 रन बनाए थे और भारत ने ये मैच एक पारी और 51 रनों से जीता था।